देशभर में दिवाली का त्यौहार मनाने की तैयारियां जोरो पर है, 27 अक्टूबर को इस त्यौहार को मनाया जायेगा | दिवाली के अवसर पर लोग नयी चीजों की खरीदारी करते है, इस अवसर पर माँ लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति की भी खरीदारी की जाती है, मान्यताओं के अनुसार दिवाली पर माता की नयी तस्वीर की पूजा की जाती है | ऐसे में अगर आप भी माता की नयी तस्वीर खरीदने के बारे में विचार कर रहे है तो आपको कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता है |
शास्त्रों के अनुसार देवी देवताओ की कई तस्वीरें नकारात्मक परिणाम भी प्रदान करती है, हर प्रकार की तस्वीर के शुभ और अशुभ मायने होते है, यही वजह है कि कई तस्वीरो को घर में लगाना शुभ नहीं माना जाता है | ऐसे में दिवाली के अवसर आपके लिए सबसे उचित यह है कि आप माँ लक्ष्मी की एक शुभ तस्वीर ही खरीदे, इसके लिए माता की शुभ तस्वीर खरीदने में आपकी मदद हम करेंगे, तो आइये जानते है कौनसी तस्वीर शुभ रहेगी और कौनसी अशुभ |
अशुभ तस्वीरें
सबसे पहले हम आपको माँ लक्ष्मी की अशुभ तस्वीरो के बारे में बताने जा रहे है, इन्हे आप कभी ना खरीदे |
जिसमे माँ लक्ष्मी के पैर दिखायी दे
ऐसी तस्वीर को पूजन में सही नहीं माना जाता है, ऐसी तस्वीर खरीदने से बचे, ये कई कठिनाइयां खड़ी कर देती है |
उल्लू पर विराजित माँ लक्ष्मी
जिस तस्वीर में माँ लक्ष्मी उल्लू पर विराजमान होती है, वह तस्वीर शुभ नहीं मानी जाती है, शास्त्रों के अनुसार ऐसी तस्वीर घर में परेशानियाँ खड़ी कर देती है |
शुभ तस्वीरें
कमल पर बैठी माँ लक्ष्मी
ऐसी तस्वीर को सबसे शुभ माना जाता है, ऐसी तस्वीर सौभाग्य लाती है
माँ लक्ष्मी के दोनों तरफ हाथी
यदि माँ लक्ष्मी के दोनों तरफ हाथी हो तो ये तस्वीर जरूर खरीदनी चाहिए, सूंड में कलश या सिक्के बरसा रहा हाथी घर की सम्पन्नता के लिए बहुत ही शुभ साबित होते है |
विष्णु जी के साथ लक्ष्मी माता
दिवाली के अवसर पर भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए ऐसी तस्वीर अवश्य खरीदे, ऐसी तस्वीर घर में तो खुशहाली तो लाती ही है साथ ही में ये वैवाहिक जीवन में भी खुशियां लाती है |
माँ लक्ष्मी के साथ हो माँ सरस्वती और गणेश जी
ऐसी तस्वीर सौभाग्य का प्रतीक मानी जाती है, इस तस्वीर के पूजन से सारी समस्याएं समाप्त हो जाती है साथ ही में पैसो की कमी भी दूर होती है |